नाराज़ न होना हमारी शरारतों से यार, यही तो वो पल हैं जो कल को याद आएंगे
अपना मिज़ाज…अपनी शराफत…अच्छा रखो, मगर उन लोगों के साथ जो इसके काबिल हों
कुछ दोस्त दोस्त नहीं, बल्कि दिल का सुकून होते हैं
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यार 👊 एक जान से जब दिल चाहे मांग लेना 😎
ए दोस्त तूने दोस्ती का हक अदा किया अपनी खुशी लुटा के मेरा ग़म घटा दिया 🌹🌹
आदतें अलग हैं हमारी दुनिया वालों से साहब, हम मोहब्बत पर नहीं दोस्ती पर शायरी लाजवाब करते हैं🔥
हर कोई मेरा दोस्त नहीं🥱 लेकिन हर कोई मेरे दोस्त जैसा भी नहीं 😎
दोस्ती इतनी गहरी होनी चाहिए👉💖 कि समझ ही ना आए कि किसने किसको बिगाड़ा है😎
लोग प्यार में पागल होते हैं😍 और हम दोस्ती में पागल हैं😎🔥
कौन कहता है यारी बर्बाद करती है 👊 कोई निभाने जान हो तो दुनिया याद करती है🔥😎
जिनके पास कमाल होते हैं🤩 वो लोग दुनिया में बेमिसाल होते हैं🔥😎
दोस्त हमेशा रहते हैं, जो छोड़ गया वो आपका दोस्त नहीं था..💯
परवाह तेरी ही करते हैं मेरे दोस्त 🥰 फिक्र तो मुझे अपनी भी नहीं है 👉😎
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं दुनिया में दर्द के लिए👊 कमबख्त दोस्ती अगर दिल से हो जाए तो तकलीफ़ भी है🥵😎
दोस्ती मोहब्बत से बहुत बेहतर है 👉 क्योंकि यह इंसान को अकेला नहीं छोड़ती 👉😎
अंदाज़ मुझे भी आए हैं नजरअंदाज करने के ए दोस्त👉 तू भी तकलीफ़ से गुज़रे यह मुझे गवारा नहीं 🤫😇😎
ज़िंदा रहना था तभी दोस्तों के साथ रहे, अपने जैसे ही कई दोस्तों के साथ रहेपीछे हटना है जिसे, वो अभी हट जाए,जो निभा पाए वही दोस्तों के साथ रहेदुनियादारी के लिए दोस्ती यारी के लिए, कभी तन्हा थे, कभी दोस्तों के साथ रहेशायरी सोहबत-ए-यारां की अता है हम पर, हमने भी शायरी की, दोस्तों के साथ रहे
यहां पर पीने पिलाने का इंतजाम ना हो, किसी शरीफ को ऐसी जगह शाम ना हो, मैं दोस्ती का हर बढ़ता हाथ चूम लेता हूँ, बस एक शर्त है कि बन्दा नमक हराम ना हो। 🍂
मुझे नफ़रत है उन लोगों से 👇 जो दोस्ती के लिबास में #मुनाफिक हों…☺☺
दोस्ती में कौनसा उसूल होता है, यार गरीब हो या अमीर कबूल होता है
सच्चे दोस्त हों तो इंसान को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती
दोस्त इंसान की पहचान हैं,❤️ और पहचान वही बरक़रार रख सकते हैं जो आला ज़र्फ हों,”🔥
एक सच्चा और वफादार दोस्त💯👥 *हजार दोस्तों से बेहतर है
वक्त की दोस्ती को तो हर कोई करता है सलाम🫡!! मज़ा तो तब है कि जब वक्त बदल जाए मगर दोस्त ना बदले।🙏🏻
Pingback: Best Love Shayari in Hindi - statuspk.com