गरज़ नहीं मुझे के वो कैसा है, दोस्ती में कौनसा रंग-ओ-नस्ल होता है.
जो न कहने पर भी बात जान ले, वही तो दिल के क़रीब होता है..
**जिसके साथ बैठ के दिली सुकून हो, वो कोई और नहीं, सबसे अज़ीज़ दोस्त होता है ! 🍂
अगर दोस्ती का रिश्ता न होता, तो इंसान कभी यकीन नहीं करता कि अजनबी लोग अपनों से भी ज्यादा प्यारे हो सकते हैं 🥀❤️
दोस्ती ख्वाब है और ख्वाब की ताबीर भी है, रिश्ता-ए-इश्क भी है और याद की ज़ंजीर भी है
🥀दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खास होता है🥀 👬🦋 ये वो रिश्ता है🦋👬 🍂💐जो दूर रह के भी पास होता है🍂
अच्छे दोस्त इंसान को कभी भी बूढ़ा नहीं होने देते क्योंकि औलाद वसीयत पूछती है, रिश्तेदार हैसियत पूछते हैं, मगर दोस्त 🌹सिर्फ और सिर्फ खैरियत पूछते हैं ♥️
मन में आपकी हर बात रहेगी। बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी। चाहे हम भुला दें ज़माने को दोस्त, मगर आपकी ये दोस्ती हमेशा याद रहेगी
दोस्ती खून जिगर चाहती है, काम मुश्किल है तो रास्ता देखो
हमारी दोस्ती 👬 से जलने 🔥 लगी है ये लोग, दुआ करना किसी दुश्मन की बददुआ न लगे ❤
Pingback: Best Love Shayari in Hindi - statuspk.com