Friendship Shaayari in Hindi

Friendship Shaayari in Hindi
Friendship Shaayari in Hindi

ए मेरे दोस्त, पूछे जो कोई मुझसे मेरी जिंदगी की खुशियां  तो मैं तुझसे हुई मुलाकातों के किस्से सुनाऊंगी

दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते,  यूँ हम हर किसी पर फिदा नहीं होते।  प्यार से बड़ा रिश्ता है दोस्ती का,  क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते

दोस्ती की है तुमसे, बेफिक्र रहो,  नाराज़गी हो सकती है पर  नफरत कभी नहीं होगी

🥰_ तुम क्या जानोगे हमारी दोस्ती की गहराई,  हम साथ होते हैं तो वफा करते हैं और जब दूर होते हैं तो दुआ करते हैं . 👉💔👈

आदतें अलग हैं हमारी दुनिया वालों से साहब ❤  हम मोहब्बत पर नहीं दोस्ती पर शायरी लाजवाब करते हैं🥀🖤🥀

न हो जिस पर भरोसा, उससे हम यारी नहीं रखते,  हम अपने आशियां के पास चिंगारी नहीं रखते

💯हमारे “दोस्त” हमारे💝 “दिलों” में “बसते” हैं “👉💯””””””जनाब””””””💯💯  हमसे “दोस्ती 💕” करने को “दुश्मन” भी “तरसते” हैं🤔💯

सच्ची चाहतों का कोई भी तोल नहीं होता,  कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका कोई मोल नहीं होता,  मिलने को तो बहुत से दोस्त मिल जाते हैं दुनिया में मगर,  हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता

लाज़मी नहीं कि जिंदगी ❣️  दौलत से माला-माल हो,  हम तो अच्छे दोस्तों को ही ❣️  जिंदगी की दौलत समझते हैं-😊

दुश्मन हो या दोस्त, परखा नहीं करती,  मैं ख़ाक-नशीन, ज़र्फ का सौदा नहीं करती।  एक लफ़्ज़ जो कह दूँ वही आख़िर तक है,  कट जाए ज़बान, पर बात को बदला नहीं करती।  कोई ज़र्ब लगा दे तो अलग बात है,  मैं खुद किसी लश्कर को पसपा नहीं करती

1 Comment

Comments are closed