Friendship Shaayari in Hindi

Friendship Shaayari in Hindi
Friendship Shaayari in Hindi

दोस्ती मोहब्बत से बहुत बेहतर है 👉  क्योंकि यह इंसान को अकेला नहीं छोड़ती 👉😎

अंदाज़ मुझे भी आए हैं नजरअंदाज करने के ए दोस्त👉  तू भी तकलीफ़ से गुज़रे यह मुझे गवारा नहीं 🤫😇😎

ज़िंदा रहना था तभी दोस्तों के साथ रहे,  अपने जैसे ही कई दोस्तों के साथ रहेपीछे हटना है जिसे, वो अभी हट जाए,जो निभा पाए वही दोस्तों के साथ रहेदुनियादारी के लिए दोस्ती यारी के लिए,  कभी तन्हा थे, कभी दोस्तों के साथ रहेशायरी सोहबत-ए-यारां की अता है हम पर,  हमने भी शायरी की, दोस्तों के साथ रहे

यहां पर पीने पिलाने का इंतजाम ना हो,  किसी शरीफ को ऐसी जगह शाम ना हो,  मैं दोस्ती का हर बढ़ता हाथ चूम लेता हूँ,  बस एक शर्त है कि बन्दा नमक हराम ना हो। 🍂

मुझे नफ़रत है उन लोगों से 👇  जो दोस्ती के लिबास में #मुनाफिक हों…☺☺

दोस्ती में कौनसा उसूल होता है,  यार गरीब हो या अमीर कबूल होता है

सच्चे दोस्त हों तो  इंसान को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती

दोस्त इंसान की पहचान हैं,❤️  और पहचान वही बरक़रार रख सकते हैं जो आला ज़र्फ हों,”🔥

एक सच्चा और वफादार दोस्त💯👥 *हजार दोस्तों से बेहतर है

वक्त की दोस्ती को तो हर कोई करता है सलाम🫡!!  मज़ा तो तब है कि जब वक्त बदल जाए मगर दोस्त ना बदले।🙏🏻

1 Comment

Comments are closed